खूबकला क्या है ? What is Khubkala in Hindi
खूबकला एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका विभिन्न रोगों से मुक्ति पाने में विशेष योगदान है। देखने में यह सरसों के बीज के समान होती है परन्तु आकर में सरसों के बीज से काफी बारीक होती है। खूबकला को अनेक नामों से जाना जाता है जैसे- खाकसी, खाकसीर, जंगली सरसों, बनारसी राई इत्यादि। इसका एक अंग्रेजी नाम लन्दन रॉकेट भी है। सरसो जैसे ही दिखने वाले यह बीज स्वाद में कुछ तीखापन लिए होते हैं। इनकी तासीर गर्म होती है।
खूबकला यूं तो एक यूनानी चिकित्सा पद्धिति का नाम है परंतु यह एक औषधि भी है। आयुर्वेद के क्षेत्र में खूबकला या खाकसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चेचक, खसरा, मोतीझरा, ज्वर, खांसी, बवासीर, ज़ुकाम इत्यादि रोगों में खूबकला का प्रयोग विशेष रूप से किया जाता रहा है। और भी पढ़े : सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय। भारतवर्ष में आज भी इस आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग घरेलू उपचार के रूप में किया जाता है। और परिणामस्वरूप इसको बहुत कारगर पाया गया है। कितने ही रोगी इसके सेवन से लाभान्वित होते रहे हैं।